और भी बहुत सी चीजे लुट चुकी है दिल के साथ ,
ये बताया दोस्तों ने इश्क फरमाने के बाद !!
इसलिए कमरे कि एक एक चीज चेक करता हूँ मैं,
"एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद"!!!!
काश तेरे चहरे पर पिम्पल के दाग होते,
चाँद तो तू है ही, तारे भी साथ होते !!!
बोला दूकानदार कि क्या चाहिए तुम्हे,
जो भी कहोगे मेरी दूकान पर वो पाओगे !!
मैंने कहा कि कुत्ते के खाने का केक हैं??
बोला, यही पर खाओगे या घर ले जाओगे !!
छोटे हसीं मजाक....
भाई १ रुपैये का पेट्रोल डाल दे !!!
सेल्समेन बोला-भैया इतना डलवा के कहा जाना हैं???
संता-जाना कहा है.. हम तो ऐसे ही पैसे उडाते हैं!!!
टीचर-इस पक्षी के पैर देखकर बताओ कि इसका नाम क्या है??? सोनू - जी नहीं पता !! टीचर-इतना सरल सवाल भी नहीं आता, तुम्हारा नाम क्या है ?? सोनू-पैर देखकर पता कर लो....
छोटी सन्देश सेवा (SMS)....
लड़के ने कार रोक कर लड़की से पुछा - "मिस आप लिफ्ट लेना पसंद करेंगी ??"
लड़की - "नहीं में पहले ही २ बार लिफ्ट ले चुकी हूँ, अब अपने घर जा रही हूँ "!!!
हम साथ मरने का सोच कर दरिया में कूद गए !!
ऊपर पहुचने पर फरिश्तो ने बताया कि वो स्वीमिंग चैम्पियन थी!!