Saturday, February 28, 2009

मुर्गी की इज्जत ....


बाजार में एक मुर्गा एक मुर्गी के पीछे भाग रहा था, भागते भागते ३-४ गलिया पार कर ली ! गली के सभी लोग उन्हें देख रहे थे ! मुर्गी किसी के रोके नहीं रुक रही थी और मुर्गा भी उसका पीछा किये जा रहा था ! कुछ देर में दोनों गलियों से मुख्य सड़क पर आ गए और भागते भागते मुर्गी एक ट्रक के नीचे आकर मर गयी !

एक सरदार पूरी घटना को देख रहा था ! वो पास बैठे एक व्यक्ति से बोला ये है हिन्दुस्तानी मुर्गी देखो जान दे दी मगर इज्जत बचा ली !

Sunday, February 22, 2009

लालू प्रसाद का जापान विस्तार




एक बार लालू प्रसाद यादव बिहार में व्यापार विस्तार के सिलसिले में एक जापानी प्रतिनिधि मंडल को सम्बोधित कर रहे थे ! जापानी प्रतिनिधि मंडल बिहार के प्रगति से बहुत ही प्रभावित हुए और कहा बिहार बहुत ही अच्छा राज्य है ! आप हमें ३ महीने दीजिये हम बिहार को जापान बना देंगे! लालू बहुत ही आश्चर्यचकित हुआ और कहा आप जापानी लोग बहुत ही अयोग्य है! हमें बस ३ दिन दीजिये हम जापान को बिहार बना देंगे.......

Saturday, February 21, 2009

जब अपने पे बात आई तो.............

एक भिखारी भीख मांगने के लिए एक घर के दरवाजे पहुंचा और भगवानके नाम लिए, अन्दर से एक ४५ की उम्र की महिला आई।
भिखारी बोला - माताजी, भूखे को रोटी दो।
महिला बोली - शरम नहीं आती, इतने हट्टे-कट्टे हो, कुछ कामधाम किया करो। दो-दो हाथ हैं, पैर हैं, आंखें हैं फिर भी भीख मांगते हो !
अब भिखारी ने भी सुर बदला और बोला - मैडम, आप भी इतनी खूबसूरत है, गोरी-चिट्टी हैं, गजब की शक्ल है और अभी आपकी उम्र ही क्या है ? आप मुंबई जाकर हीरोइन क्यों नहीं बन जाती ? घर पर बेकार बैठी हो।महिला बोली - जरा रुको, मैं अभी तुम्हारे लिए मिठा परौठा लाती हूं।

Sunday, February 8, 2009

मिस कॉल............

एक सरदार को एक बार किसी ने मिस कॉल किया................
सरदार ने उस मोबाईल नंबर पर कॉल कर के कहा - '' वोह यारा... तुमको पता है... तुम्हारे मोबाईल की बैटरी ख़त्म हो गई है'' ........

कार्टून की दुनिया की सेर करे.....

कार्टून की दुनिया की सेर करे.....
कीर्तिश भट्ट का कार्टून ब्लॉग...

राजीव नेमा इन्दोरी स्टाइल में बराक ओबामा.......

 

Home | Jokes | Shayari | SMS | Video | Contact |
_________________________________________________________________________________________________________
©2009 | All Rights Reserved | Designed and Maintained by: Ashvin Bhatt  |  Graphics By: Kirtish Bhatt