Thursday, October 22, 2009
ख़ाक-ए-शायरी .....हिंदी शायरी इंग्लिश में...!!!
Posted by Ashvin Bhatt at 7:21 AM 2 लोग टिपियाए
Thursday, October 1, 2009
आउटबॉक्स : राजीव तनेजा.....!!! OUTBOX : Rajeev Taneja......!!!
कसम ले लो मुझसे...'खुदा' की...या फिर किसी भी मनचाहे भगवान की.....तसल्ली ना हो तो बेशक!...'बाबा रामदेव'के यहाँ मत्था टिकवा के पूरे सात के सात वचन ले लो जो मैँने या मेरे पूरे खानदान में....कभी किसी ने 'वी.आई.पी' या 'अरिस्टोक्रैट'के फैशनेबल लगेज के अलावा कोई देसी लगेज जैसे...थैला....बोरी...कट्टा...
Posted by Ashvin Bhatt at 6:39 AM 1 लोग टिपियाए
Labels: medical vyang, outbox, rajiv taneja, vyang
Saturday, September 26, 2009
कैसे करते हो..??
अगर कुछ इंग्लिश के सामान्य वाक्यों को हिंदी में परिवर्तित किया जाये तो हास्य का बहुत ही अच्छा सम्पुट मिलता है जैसे..
How do you do?
कैसे करते हो..??
छुते रहो..!
Lets hang out..!
चलो बहार लटकते हैं..!
Have a nice day.!
अच्छा दिन लो..!
Whats up??
ऊपर क्या हैं..??
You are kidding..!
तुम बच्चा बना रहे हो..!
Don't kid me..!
मेरा बच्चा मत बनाओ..!
Yo baby, What's up..?
बेटी यो, ऊपर क्या हैं..?
she's so fine!
वो बहुत ही बारीक हैं !
Cool man..
ठंडा आदमी..
Check this out man..!!
इसकी छानबीन करो, आदमी..!!
Hey good looking; What's cooking..??
अरे सुन्दरता कि देवी क्या पका रही हो..??
Are you nuts ..??
क्या आप अखरोट हैं..??
Sun of a gun..
बच्चा बन्दूक का..
Rock the party..
पार्टी में पत्थर फेको..
Its holiday today..
आज बहुत ही पवित्र दिन हैं..!!!
कैसा लगा, आपको मुस्कुराने का प्रयास...??
अपनी अमूल्य टिप्पणी से जरुर बताए....!!
Posted by Ashvin Bhatt at 7:29 AM 3 लोग टिपियाए
Labels: boyfriend joke, Fun, hindi joke
Saturday, September 19, 2009
मुन्ना भाई इन यु. एस. ए. ........
सभी लोग १००१ बार बोलो मुन्ना भाई इन यु. एस. ए. ......
Posted by Ashvin Bhatt at 5:25 AM 2 लोग टिपियाए
Friday, September 18, 2009
ये ओर्कुटिया दोस्ती...
आभार :- http://www.bamulahija.com
और कार्टून देखे.....
Posted by Ashvin Bhatt at 7:51 AM 1 लोग टिपियाए
Wednesday, September 16, 2009
आप किधर भी जाएगा ...अमारा नेटवर्क आपको चोडेगा नई...
इतने में प्रिया का फ़ोन आ गया शंकर ने उससे बात कि और लाउड स्पीकर पर शंकर की माता पिता को भी सुनाया!!! वो प्रिया की ही आवाज थी और बिलकुल स्पष्ट थी और कोई रुकावट नहीं थी नेटवर्क में भी !! मगर प्रिया का मोबाइल तो उसके साथ ही दफनाया था सो प्रिया के पापा ने फिर से आत्मा से बात करने वाले दोस्त को बुलाया और उनके कुछ शागिर्दों को भी बुलाया, सभी ने ५ घंटे मेहनत की और उन्होंने जो पाया वो बहुत ही आश्चर्यजनक था!!! उन्होंने पाया कि वोडाफोन का नेटवर्क सबसे अच्छा है जहा भी आप जाओ आपको नेटवर्क मिलेगा....!!!!!
अपने १० मिनट देने के लिए धन्यवाद....... :D
Posted by Ashvin Bhatt at 10:26 AM 4 लोग टिपियाए
Labels: funny love story, love jokes, love story
आप किधर भी जाएगा ...अमारा नेटवर्क आपको चोडेगा नई... ...
प्रिया ने अपने दोस्तों को पहले ही कह दिया था कि अगर मैं कभी मर भी जाऊ तो मुझे मेरे हेड फ़ोन के साथ दफनाया जाये, और यही उसने अपने माता- पिता को भी कहा !!! उसकी मृत्यु के बाद, लोग उसकी अर्थी नहीं उठा पा रहे थे, कई लोगो ने किस्मत अजमाई मगर अर्थी नहीं उठी!! तभी किसी ने एक व्यक्ति को बुलाया जो उनका पडोसी भी था और प्रिया के पिता का दोस्त भी उसे मृत आत्माओ से बात करने में महारत हासिल थी !! उस व्यक्ति ने एक लकडी ली और कुछ बोलने लगा, उस व्यक्ति ने कहा कि प्रिया कि अंतिम इच्छा थी उसे हेड फ़ोन के साथ दफनाया जाये, तो उसका हेड फ़ोन, मोबाइल और सिम भी उसके साथ अर्थी में रख दी और अर्थी उठ गयी !!!
इतने में प्रिया का फ़ोन आ गया शंकर ने उससे बात कि और लाउड स्पीकर पर शंकर की माता पिता को भी सुनाया!!! वो प्रिया की ही आवाज थी और बिलकुल स्पष्ट थी और कोई रुकावट नहीं थी नेटवर्क में भी !! मगर प्रिया का मोबाइल तो उसके साथ ही दफनाया था सो प्रिया के पापा ने फिर से आत्मा से बात करने वाले दोस्त को बुलाया और उनके कुछ शागिर्दों को भी बुलाया, सभी ने ५ घंटे मेहनत की और उन्होंने जो पाया वो बहुत ही आश्चर्यजनक था!!! उन्होंने पाया कि वोडाफोन का नेटवर्क सबसे अच्छा है जहा भी आप जाओ आपको नेटवर्क मिलेगा....!!!!!
अपने १० मिनट देने के लिए धन्यवाद....... :D
Posted by Ashvin Bhatt at 5:42 AM 2 लोग टिपियाए
Labels: funny love story, love story, true love
Sunday, September 13, 2009
उट-प-टांग.....!!!!
आजकल टांग का बहुत बोलबाला हैं !! टांग को हम कई नामो से जानते हैं, जिनमे पैर, पाद , पद, लात आदि प्रमुख हैं !
Posted by Ashvin Bhatt at 7:56 AM 6 लोग टिपियाए
Labels: funny taang, Nation, rajniti, vyang, youth
Tuesday, September 8, 2009
अजीब प्राणी......
Posted by Ashvin Bhatt at 8:51 AM 8 लोग टिपियाए
Labels: boyfriend joke, Family, girlfriend joke, love jokes
Saturday, August 8, 2009
ढाबे पर मक्खी........
Posted by Ashvin Bhatt at 6:35 AM 0 लोग टिपियाए
Wednesday, June 3, 2009
गधे पिताजी .......
लड़की के पिताजी- मै नहीं चाहता की मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी के गधे के साथ गुजारे...
Posted by Ashvin Bhatt at 4:18 AM 0 लोग टिपियाए
Sunday, May 31, 2009
कहाँ चलेंगे ???
Saturday, May 30, 2009
सेंडल निकालूँ क्या ?
Posted by Ashvin Bhatt at 3:57 AM 0 लोग टिपियाए
Friday, March 13, 2009
बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी...........
मनु,"डेडी, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?"
डैडी, " मै, क्योकि मैं एक तो तुम्हारा बाप हुँ, दुसरे उम्र मे भी तुम से बडा हुँ और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।"
मनु, "फ़िर तो आप जानते होगें कि अमेरिका की खोज किस ने की थी? "
डैडी, "कोलम्बस ने की थी"
मनु, "कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कही ज्यादा होगी?"
Posted by Ashvin Bhatt at 5:04 AM 3 लोग टिपियाए
बहाने बाज ...........
एक बहानेबाज कर्मचारी का दादा उस के दफ़तर में जा कर उस के बाँस से बोला, " इस दफ़तर मे सुनिल नाम का व्यक्ति कार्य करता है, मुझे उस से मिलना है, वह मेरा पोता है।"
बाँस ने मुस्करा कर कहा, " मुझे अफ़सोस है, आप देर से आए है, वह आप के अर्थी को कंधा देने के लिए छुट्टी लेकर जा चुका है।"
Posted by Ashvin Bhatt at 4:53 AM 0 लोग टिपियाए
Saturday, February 28, 2009
मुर्गी की इज्जत ....
बाजार में एक मुर्गा एक मुर्गी के पीछे भाग रहा था, भागते भागते ३-४ गलिया पार कर ली ! गली के सभी लोग उन्हें देख रहे थे ! मुर्गी किसी के रोके नहीं रुक रही थी और मुर्गा भी उसका पीछा किये जा रहा था ! कुछ देर में दोनों गलियों से मुख्य सड़क पर आ गए और भागते भागते मुर्गी एक ट्रक के नीचे आकर मर गयी !
एक सरदार पूरी घटना को देख रहा था ! वो पास बैठे एक व्यक्ति से बोला ये है हिन्दुस्तानी मुर्गी देखो जान दे दी मगर इज्जत बचा ली !
Posted by Ashvin Bhatt at 10:05 PM 0 लोग टिपियाए
Sunday, February 22, 2009
लालू प्रसाद का जापान विस्तार
एक बार लालू प्रसाद यादव बिहार में व्यापार विस्तार के सिलसिले में एक जापानी प्रतिनिधि मंडल को सम्बोधित कर रहे थे ! जापानी प्रतिनिधि मंडल बिहार के प्रगति से बहुत ही प्रभावित हुए और कहा बिहार बहुत ही अच्छा राज्य है ! आप हमें ३ महीने दीजिये हम बिहार को जापान बना देंगे! लालू बहुत ही आश्चर्यचकित हुआ और कहा आप जापानी लोग बहुत ही अयोग्य है! हमें बस ३ दिन दीजिये हम जापान को बिहार बना देंगे.......
Posted by Ashvin Bhatt at 2:47 AM 1 लोग टिपियाए
Saturday, February 21, 2009
जब अपने पे बात आई तो.............
एक भिखारी भीख मांगने के लिए एक घर के दरवाजे पहुंचा और भगवानके नाम लिए, अन्दर से एक ४५ की उम्र की महिला आई।
भिखारी बोला - माताजी, भूखे को रोटी दो।
महिला बोली - शरम नहीं आती, इतने हट्टे-कट्टे हो, कुछ कामधाम किया करो। दो-दो हाथ हैं, पैर हैं, आंखें हैं फिर भी भीख मांगते हो !
अब भिखारी ने भी सुर बदला और बोला - मैडम, आप भी इतनी खूबसूरत है, गोरी-चिट्टी हैं, गजब की शक्ल है और अभी आपकी उम्र ही क्या है ? आप मुंबई जाकर हीरोइन क्यों नहीं बन जाती ? घर पर बेकार बैठी हो।महिला बोली - जरा रुको, मैं अभी तुम्हारे लिए मिठा परौठा लाती हूं।
Posted by Ashvin Bhatt at 10:37 AM 0 लोग टिपियाए
Sunday, February 8, 2009
मिस कॉल............
एक सरदार को एक बार किसी ने मिस कॉल किया................
सरदार ने उस मोबाईल नंबर पर कॉल कर के कहा - '' वोह यारा... तुमको पता है... तुम्हारे मोबाईल की बैटरी ख़त्म हो गई है'' ........
Posted by Ashvin Bhatt at 10:43 PM 0 लोग टिपियाए
Friday, January 23, 2009
हसगुल्ला.............
एक डॉक्टर मरीज के पीछे भाग रहा था ........
एक आदमी ने पूछा क्यो भाग रहे हो डॉक्टर साहब...........
डॉक्टर:- अरे यार चार बार ऐसा हुआ है साला ब्रेन का ओप्रशन करवाने आता है और बाल कटवा के चला जाता है.........
Posted by Ashvin Bhatt at 10:14 AM 6 लोग टिपियाए
हसो भाई हसो..........
बंता मुजरा देखने गया..........
बाई: साहब हमने आपको खुश किया अब आप हमें खुश करो.................
बंता उठा ओर खुद नाचने लग गया..........
Posted by Ashvin Bhatt at 10:08 AM
Saturday, January 17, 2009
आज का चुटकुला.............
पति पत्नी की गोद में लेता था............
पत्नी ने प्यार से पुछा : कैसा लग रहा है जी...............????
Posted by Ashvin Bhatt at 11:17 PM 0 लोग टिपियाए